DNA: जिम्मेदारियों से क्यों भाग रहे हैं युवा ?
Sep 02, 2022, 01:29 AM IST
हाल ही में रिश्तों पर केरल हाई कोर्ट ने एक टिप्पणी करते हुए कहा है कि 'यूज एंड थ्रो' कल्चर ने वैवाहिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है क्योंकि अब युवा पीढ़ी शादी को बुराई के तौर पर देख रही है. आज DNA में देखिए जिम्मेदारियों से क्यों भाग रहे हैं युवा?