DNA: चूहे की मौत पर क्यों हिल गया प्रशासन?
Dec 01, 2022, 23:27 PM IST
एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पूरे देश को 7 दिनों से इंतजार था, क्योंकि यह रिपोर्ट एक चूहे की है जिसकी कथित तौर पर पानी में डुबोकर हत्या हुई है. आखिर एक चूहे का पोस्टमार्टम करने की नौबत क्यों आई? आरोप है कि बदायूं में मनोज कुमार नाम के युवक ने चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया. चूहे की मौत से आहत विकेंद्र शर्मा ने थाने में शिकायत करदी.