DNA: 3 वीकली ऑफ से स्मार्ट या आलसी?
Sep 03, 2022, 00:01 AM IST
सोचिए अगर आपकी कंपनी या ऑफिस आपको सप्ताह में 3 दिन की छुट्टियां देने लगे. आज DNA में हम सप्ताह में 4 दिन काम और 3 दिन के आराम वाले कॉन्सेप्ट का विश्लेषण करेंगे और यह समझने की कोशिश करेंगे कि क्या भारत जैसे देश में यह संभव है.