DNA: COVID-19 से Double Mask करेगा आपकी रक्षा?
Apr 23, 2021, 23:29 PM IST
जब डबल म्यूटेंट और ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस वेरिएंट का खतरा हमारे ऊपर मंडरा रहा है, तो विशेषज्ञ अब लोगों को संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए डबल मास्क पहनने का सुझाव दे रहे हैं, उस समय जब नए उपभेदों को बहुत अधिक संक्रामक और आसानी से फैलने वाला कहा जा रहा है।