DNA: सीएम योगी की बात मानेंगे कांवड़िए?
Jul 30, 2024, 01:32 AM IST
कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा कर रहे कांवड़ियों को सीएम योगी ने शांति का संदेश दिया. CM योगी ने कहा कि शिव जैसा बनने के लिए शिव जैसी साधना जरूरी है. लेकिन क्या कांवड़ मार्ग पर तांडव करने वाले फर्जी कांवड़ियों को ये संदेश समझ आया.