DNA: नए वोटर आएंगे, नया कश्मीर बनाएंगे?
Aug 19, 2022, 00:31 AM IST
धारा 370 और 35a के चलते जम्मू कश्मीर में न तो भारत के किसी अन्य राज्य के लोग स्थाई रूप से बस सकते थे और न ही पंचायत से लेकर विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकते थे. लेकिन धारा 370 और 35a हटने के बाद अब जम्मू कश्मीर में देश का कोई भी नागरिक अपने इस लोकतंत्र अधिकार का इस्तेमाल कर सकता है. चुनाव आयोग में इसका इंतजाम कर दिया है. PDP और नेशनल कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है.