DNA: `युवा` भारत से मुकाबला कर सकेगा `बुजुर्ग` चीन?
Jan 18, 2023, 23:44 PM IST
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा सकता है कि भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन चुका है. आज चीन की आबादी तेजी से घट रही है और आंकड़ों से चीन चिंता में है. आज DNA में देखिए 'युवा' भारत से मुकाबला कर सकेगा 'बुजुर्ग' चीन?