DNA: पुतिन को रोक पाएगा `पैट्रियाट` मिसाइल सिस्टम ?
Dec 23, 2022, 00:13 AM IST
यूक्रेन के प्रेसीडेंट वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिका गए है. युद्ध के 10 महीनों के बाद यूक्रेन के प्रेसीडेंट ज़ेलेंस्की की यह पहली विदेशी यात्रा है. US में प्रेसीडेंट ज़ेलेंस्की का भव्य स्वागत हुआ था. जिसके कारण सभी की नजरें उन्हीं पर टिक गई. अमेरिका ने संदेश दिया कि वह इस युद्ध में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है.