DNA : `नमो नीति` से खत्म होगा युद्ध?
Nov 16, 2022, 08:15 AM IST
जब भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर किसी बड़े संगठन की बैठक होती है तो उसमें पूरे दुनिया की नज़र अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के बड़े नेताओं पर होती है. और यहां इन देशों का ही एजेंडा चलता है. लेकिन अब तस्वीरें बदल गई हैं. अब दुनिया के हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और पीएम मोदी पर ही नज़र रहती है.