DNA : 2020 में किए वादे पूरे कर पाएगी RJD?
Aug 11, 2022, 01:02 AM IST
हमारे देश में अक्सर नेता वादे करके भूल जाते हैं.आपने देखा होगा कि जब चुनाव आते हैं तो हर पार्टी की ओर से एक घोषणा पत्र जारी किया जाता है. और चुनाव समाप्त होने के बाद सभी पार्टीयां इस घोषणा पत्र को भूल जाती हैं. इस DNA में रिपोर्ट में देखिए 2020 में RJD ने कौन कौन से बड़े वादे किए थे.