DNA: देश कानून से चलेगा या `कौम` से?
Aug 26, 2022, 00:47 AM IST
बीजेपी से निलंबित नेता टी राजा के विरोध में प्रदर्शन की राजनीति अब शुरू हो गई है. कल देर रात हैदराबाद में जबरदस्त हंगामा हुआ, प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, नारेबाजी की और सबकी जुबान पर सिर्फ एक नारा था 'सर तन से जुदा'.