DNA : बिहार में नौकरी मांगोगे, पीट देंगे!
Aug 23, 2022, 01:20 AM IST
बेरोजगारी की बात करते-करते तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री की पोस्ट पा ली है. लेकिन बिहार के उन युवाओं का क्या होगा जो तेजस्वी यादव से उम्मीद कर रहे थे कि जब वो सत्ता पर बैठेंगे तो तेजस्वी अपने किए हुए वादों को पूरा कर देंगे. लेकिन अब ये रहा है कि बदले में युवाओं को लाठी मिल रही हैं. जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.