DNA: स्कूलों में `टूट रहे भारत` का विश्लेषण
Jul 06, 2022, 08:40 AM IST
झारखंड के गढ़वा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सरकारी स्कूल की प्रार्थना और उसके तौर-तरीकों को यह कहते हुए बदलवा दिया गया कि इस इलाके में ज्यादा आबादी तो मुसलमानों की है इसलिए स्कूल में प्रार्थना के नियम भी मुसलमानों के हिसाब से होंगे. DNA में आज हम कट्टरता के संक्रमण में फसती शिक्षा पर बात करेंगे!