DNA: नक्सलियों के गढ़ में जी न्यूज की रेलयात्रा
Oct 08, 2022, 01:45 AM IST
नक्सल के उस गढ़ में जहां पर अब कोई नहीं पहुंच पाया ट्रेन नहीं पहुंच पाई, विकास की गाड़ी नहीं पहुंच पाई थी. नक्सल के उस गढ़ में अब एक लंबे इंतजार के बाद रेल पहुंच रही है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में अब तक सिर्फ नक्सलियों के खौफ की पटरियां बिछी थी, आज वहां ट्रेन की पटरियां बिछ चुकी है.