DNA: बाल विवाह पर असम में `ज़ीरो टॉलरेन्स`
Feb 03, 2023, 23:54 PM IST
असम सरकार ने जानबूझकर बाल-विवाह करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के आदेश के चलते कल रात से अब तक करीब 1800 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. तो वहीं राज्य में बाल-विवाह के 4,000 से भी अधिक केस सामने आए है.