Video: Women`s Day Hindi Poem 2023- क्या गांव, कस्बे की महिलाएं भी मनाती हैं महिला दिवस?
Mar 08, 2023, 08:59 AM IST
Women's Day पर हर तरफ जश्न का माहौल होता है, और महिलाओं के लिए जगह जगह तरह तरह के खास इंतजाम होते हैं, लेकिन दूसरी तरफ भारत के गांव कस्बे की महिलाओं को शायद इस बात की जानकारी भी नहीं होगी कि महिला दिवस नाम का भी कोई दिन होता है, उनके लिए तो ये दिन भी किसी आम दिन जैसा ही यूं ही गुजर जाता है. इसी बात को एक poem के जरिए बताया गया है