क्या आप जानते हैं तिरंगा डिजाइन करने वाले Pingali Venkayya Freedom Fighter को
Aug 02, 2022, 19:24 PM IST
पिंगली वेंकैया ने तकरीबन 30 देशों के राष्ट्रीय ध्वज का अध्ययन करने के बाद तिरंगे को डिजाइन किया था. उनकी 145वीं जयंती पर पीएम मोदी उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. 'आजादी के अमृत महोत्सव' पर पीएम मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरु करने की अपील की है.