Dog Attack: आखिर कब रुकेगा `डॉग्स का आतंक` ?
Oct 19, 2022, 17:33 PM IST
इन दिनों लगातार डॉग अटैक के मामले सामने आ रहे है. हाल में ही नॉएडा में एक आवारा कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. अब डॉग अटैक का एक मामला मुंबई से आया है. देखिए यह रिपोर्ट।