MP में खुला `Doggy Dhaba`, मात्र इतने रुपये में दे रहा फूड के ढेर सारे ऑप्शन
Feb 26, 2023, 22:52 PM IST
Madhya Pradesh में Doggy Dhaba खुला है. इस रेस्टोरेंट में कुत्तों के लिए 7 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के तरह-तरह के फूड मिलते हैं. इंदौर स्थित डॉगी ढाबा की शुरुआत बलराज और उनकी पत्नी ने की थी. बलराज को यह विचार कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आया. डॉगी ढाबा में पेश किए जाने वाले भोजन में बेसिक फूड, शाकाहारी और गैर-शाकाहारी विशेषता, साथ ही कुत्तों के लिए अनुकूलित जन्मदिन केक शामिल हैं. बता दें कि इंदौर में डॉगी ढाबा तेजी के साथ पॉपुलर हो रहा है.