`बद्री विशाल लाल की जय` के नारों और आर्मी बैंड की धुनों के बीच खुले Badrinath Dham के कपाट, आज से कर सकेंगे दर्शन
May 12, 2024, 06:34 AM IST
आज से बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुल गए हैं, ऐसे में लोग काफी दूर-दूर से दर्शन करने उमड़े हैं. ये वीडियो आज सुबह का है जब बद्रीनाथ के कपाट पूरे जयकारों और नारों के साथ खोले गए ,आप भी देखें ये नजारा...