Bus Driver: बस ड्राइवर ने फिर दिखाया कमाल, एक हाथ में हुक्का तो वहीं दूसरे हाथ में स्टीयरिंग लिए चलाई रोजवेज की बस !
Dec 19, 2022, 23:15 PM IST
भारत में हरियाणा रोडवेज की बसें और ड्राइवर अपनी स्पीड के लिए खासा मशहूर है हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि हरियाणा रोडवेज की एक बस का लगता है जिसमें बस ड्राइवर रोड पर बस चलाते हुए फुल मौज में एक हाथ में हुक्का तो वहीं दूसरी हाथ में स्टीयरिंग लिए चलाई रोजवेज की बस चला रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियांए भी दे रहे है. देखें वीडियो