मुस्लिम समुदाय की `बंद` की घोषणा के बीच Gyanvapi परिसर में ड्रोन से निगरानी
Gyanvapi Case Vyas Tahkhana Puja: वाराणसी की जिला अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के सीलबंद तहखाने के 'व्यास का तहखाना' में रात को कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा ज्ञानवापी परिसर को बंद करने की मांग करने पर ड्रोन से निगरानी की गई. देखें वीडियो...