Dumka Girl Death Case: सिरफिरे शाहरुख ने अंकिता को जिंदा जलाया !
Aug 29, 2022, 17:15 PM IST
Zee news पर अंकिता ने आखिरी बयान दिया. अंकिता ने बताया कि आरोपियों ने मुझे जिंदा जलाया. शाहरुख और छोटू नाम के एक शख्स ने उस पर पेट्रोल डाला और मरते हुए अंकिता ने मांग कि उसकी तरह ही आरोपियों को मारा जाए.