Dungarpur River Explosives: Udaipur के बाद डूंगरपुर की Som Nadi से 186 किलो खतरनाक विस्फोटक जब्त
Nov 16, 2022, 10:43 AM IST
कुछ ही दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में एक रेलवे ट्रैक पर खतरनाक विस्फोट बरामद किया गया था जिससे पटरी को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा था। डूंगरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बता दें कि डूंगरपुर की सोम नदी से करीब 3 बोरी खतरनाक विस्फोटक को जब्त किया गया है