जनता तय करेगी कि सत्ता में कौन रहेगा... BJP से गठबंधन टूटने पर दुष्यंत चौटाला की हुंकार
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट चूका है जिसके बाद कई बड़े सवला खड़े हो चुके है. दुष्यंत चौटाला और उनके अभय चौटाला के बीच 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अनबन हुई. इसके बाद दुष्यंत ने अपनी खुद की पार्टी बनाई और वह अकेले चुनाव लड़कर 10 सीटें जीती. हाल ही में हरियाणा के हिसार में उन्होंने भाषण में कहा- "..हरियाणा 'प्रदेश' की भलाई के लिए, हमने कड़ी मेहनत की...लोग तय करेंगे कि वे किसे सत्ता में रखना चाहते हैं और किसे." देखें वीडियो...