E-Mudra loan: क्या है मुद्रा लोन, आप भी ले सकते हैं लोन
Jul 12, 2022, 11:48 AM IST
अगर आप छोटा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपना बिजनेस शुरु करने के लिए आसानी से छोटा लोन भी ले सकते हैं. छोटे स्तर पर बिजनेस शुरु करने के लिए eMudra Loan एक बेहतर योजना है. भारत में कई बैंक eMudra Loan की सुविधा दे रहे हैं. अगर आप भी eMudra Loan लेना चाहते हैं तो आपके पास किसी संबंधित बैंक में कम से कम 6 महीने पुराना खाता होना चाहिए.