Earthquake Viral Video: नेपाल में भूकंप ने मचाया हाहाकार, तेजी से वायरल हो रहा तबाही का वीडियो
Nov 04, 2023, 06:54 AM IST
Earthquake Viral Video: उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में 3 नवबंर की देर रात भूकंप (Earthquake in Delhi-NCR) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 6.4 मापी गई. वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र भारत का पड़ोसी मुल्क नेपाल (Earthquake in Nepal) था. भूकंप आने के बाद नेपाल के कई इलाकों में भयानक अफरातफरी मच गई. कई जगहों पर मकान मलबे में तब्दील हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भयानक भूकंप से अब तक करीब 70 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है. यह वीडियो भूकंप आने के बाद का है जो सोशल मीडिया पर पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफतौर देखा जा सकता है कि एंबुलेंस के साथ स्थानीय लोग भी घायलों की मदद करने में जुटे हुए हैं. इस भूकंप से नेपाल में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. इसके साथ वहां के लोग काफी दहशत में भी है.