BREAKING NEWS: Kashmir के कई इलाकों में ED की छापेमारी, कुल 9 ठिकानों पर RAID
Mar 09, 2023, 14:13 PM IST
ED Raid In Kashmir: कश्मीर के कई इलाकों में ED की छापेमारी सामने आई है। कुल 9 ठिकानों पर ये RAID की जा रही है। हुर्रियत नेताओं के घर सुबह से रेड जारी है जिनमें से काजी यासिर, ज़फ़र भट का घर भी शामिल है।