गलत ठिकाने पर गलत आदमी के घर रेड करने पहुंची ED, परिवारवाले बोले- `सम्मान को ठेस पहुंची`
हुगली ज़िले के चुचुड़ा में संदीप साधुखा नामक व्यक्ति के घर पर गलती से पहुंच गई ED. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि ईडी गलत ठिकाने पर गलत आदमी के घर रेड करने पहुंची. सुबह-सुबह नींद से उठते ही गेट के सामने CRPF को देख घबरा जाते हैं घर के सदस्य. बाद में ED अधिकारयों ने बताया उनसे गलती हो गई. परिवारवालों का कहना है की उनके सम्मान को ठेस पहुंची है.