केजरीवाल के घर पहुंची ईडी, क्या होंगे गिरफ्तार?
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है.. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज दिल्ली हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत न मिलने के चंद घंटे बाद ही ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई है. इस समय सीएम के घर पर रेड की गई है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज उनके घर के बाहर ही हैं. उन्होंने मीडिया में आकर कहा है कि ऐसा लगता है कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. ईडी, अरविंद केजरीवाल से दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में पूछताछ करना चाहती है. कई समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हो रहे थे. ईडी इससे पहले 2 नवंबर 2023, 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को अरविंद केजरीवाल को समन भेज चुकी है.