Election 2023: आज Meghalaya में CM Conrad Sangma सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं पेश
Mar 03, 2023, 08:49 AM IST
Meghalaya Election 2023: कल मेघालय चुनाव के नतीजों के बाद आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं कोनराड संगमा। इसी सिलसिले में वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। बता दें कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की है। इस रिपोर्ट में देखें दिन की 25 बड़ी खबरें फटाफट.