चुनाव में खून-खराबे और हिंसा को लेकर इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने दी हिदायत, जारी की गाइडलाइंस
लोकसभा 2024 चुनाव की घंटी बज गई है. इलेक्शन कमिश्नर ने लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तैयारियों को लेकर कमिश्नर राजीव कुमार ने कुछ खास गाइडलाइंस जारी की है. उन्होंने कहा- "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है... हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे..."