नेबूला बिजनेस सेंटर में फंसी लिफ्ट, 1 घंटे तक फंसे रहे 5 लोग; पुलिस और दमकल की टीम ने की मदद
Mar 01, 2024, 13:12 PM IST
ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट अटकने से उसमें लोगो के फंसने के मामला सामने आया है. नेबूला बिजनेस सेंटर में यह लिफ्ट अटकी थी लिफ्ट में पांच लोग थे बताया जा रहा है. वह लोग करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट खोल कर लोगों को सकुशल बाहर निकाला...