1975 में आपातकाल, 2023 में `भूचाल` ! ये `दाग़` कैसे धोएगी कांग्रेस ?
Jun 25, 2023, 20:26 PM IST
Emergency : 25 जून को देश आपातकाल की 48वीं बरसी है . पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता के लालच में 25 जून 1975 को देश पर इमरजेंसी थोप दी थी. भारतीय इतिहास में उस दिन को हमेशा काला दिन के रूप में याद किया जाता रहेगा. आपातकाल के मुद्दे और आज आज अपने हित साधते राजनीतिक दल. आज इन्ही सब मुद्दों पर बहस