Emerging Chhattisgarh: राजनीति में 60 साल में ही पहचान संभव - CM भूपेश बघेल
Aug 23, 2022, 01:15 AM IST
Zee News पर Emerging Chhattisgarh में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा की राजनीति में 60 साल में ही पहचान संभव हो पाती है और विश्वास बनाते-बनाते भी समय लग जाता है. बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनको 40 या 50 साल की उम्र में पहचान मिली हो.