समंदर में INS Vagir की तैनाती से कापेंगे दुश्मन, 23 जनवरी को होगा शामिल
Jan 22, 2023, 18:33 PM IST
भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा किया गया है. INS Vagir कल यानि 23 जनवरी को भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएगा. INS Vagir 50 से 60 दिनों तक पानी में रह सकता है. तो वहीं 400 मीटर गहराई में जाकर दुश्मन का पता लगा सकता है.