EPFO Alert: EPF में बदलाव की तैयारी, कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ
Jul 11, 2022, 15:12 PM IST
श्रम मंत्रालय EPF का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. 2014 में आखिरी बार सैलरी Limit बढाई गई थी. EPFO का दायरा बढ़ाने के पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों को PF सुविधा का लाभ दिलाना है. सरकार EPF की सैलरी लिमिट 15,000 से बढ़ाकर 21,000 करने की तैयारी में है. इससे देश के लाखों नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा.