शुक्रवार के बाद आया शनिवार, पत्थरबाजों के सामने थे योगी
Jun 13, 2022, 10:21 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव की घटना को अंजाम दिया. वहीं, शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में हुई हिंसक घटनाएं और प्रदर्शन के बाद अब पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मगर इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जिसको लोग खूब शेयर कर रहे हैं.