Dobaaraa movie: Taapsee Pannu की आने वाली Film पर Director Anurag Kashyap से खास बातचीत
Aug 10, 2022, 21:43 PM IST
Sci fi थ्रिलर फिल्म दोबारा 19 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. निर्देशक अनुराग कश्यप की इस फिल्म में तापसी पन्नू और पवेल गुलाटी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अनुराग कश्यप ने फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की. सोशल मीडिया से लेकर आईटी रेड तक का जिक्र अनुराग कश्यप ने इस बातचीत में किया और क्या कुछ कहा जानिए इस इंटरव्यू में.