`काली` फिल्म के पोस्टर विवाद को लेकर Narottam Mishra से EXCLUSIVE बात
Jul 07, 2022, 16:51 PM IST
'काली' फिल्म के नए पोस्टर पर विवाद बढ़ने के बाद 'काली' फिल्म की डायरेक्टर लीना माणमेकलई ने एक नया ट्वीट किया है. इस ट्वीट में शिव जी और माता पार्वती के भेष में दो शख्स धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ये सोची- समझी साजिश है.