Exclusive: `फैसले की आलोचना होनी चाहिए, जज की नहीं` - पूर्व CJI यूयू ललित
Nov 14, 2022, 10:41 AM IST
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस यूयू ललित ने ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जजों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रक्रिया पर अपनी बात रखी और सोशल मीडिया पर जजों की आलोचना पर कहा कि फैसले की आलोचना होनी चाहिए जज की नहीं