Budget 2023:Century Plyboards के Executive Director Keshav Bhajanka ने बजट को लेकर जताई ये उम्मीदें
Jan 31, 2023, 16:00 PM IST
आम नागरिक से लेकर कर व्यापारियों को 2023 के बजट से कई उम्मीदें हैं। सेंचुरी प्लाई के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर केशव भजंका को बजट सत्र को लेकर भारत सरकार से कई उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि, 'फर्नीचर एक्सपोर्ट्स पर भी सरकार कोई Production Linked Incentive Scheme (PLI) या कैंडिडेट इंसेंटिव दें।'