Exit Poll 2023: मेघालय-त्रिपुरा और नागालैंड के आए Exit Poll, क्या पूर्वोत्तर में फिर लहराएगा भगवा?
Feb 28, 2023, 00:28 AM IST
Zee News पर मेघालय-त्रिपुरा और नागालैंड के मतदान के बाद आज सबसे तेज और सटीक Exit Poll सामने आ गए है. भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन दल को मेघालय और नागालैंड में बढ़त मिलती दिख रही है. तो वहीं त्रिपुरा में CPM और BJP में कांटे की टक्कर है.