Kasam Samvidhan Ki LIVE: मदरसों में मोदी के `मन की बात`
Mar 24, 2023, 00:01 AM IST
2024 चुनाव की समय जैसे जैसे कम हो रहा है. राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को बनाने और बदलने में जुटे हैं. इसी दिशा में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बड़ा कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बीजेपी. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के कुछ अंशों को उर्दू किताब के तौर पर ला रही है. जिसे बच्चों को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।