जोशीमठ के सीने पर चल गया `हथौड़ा, लोगों की आखें नम
Jan 13, 2023, 00:20 AM IST
जोशीमठ में जो घर, होटल डेंजर जोन में हैं यानि कि जिन घरों में दरारें आई हुई है. उन्हें गिराने का काम शुरू हो चुका है. प्रशासन द्वारा डेंजर जोन वाले होटल को खाली करा लिया गया है. होटल मालिक से जी मीडिया ने बातचीत की है.