फ्लाइट छूटी तो बिहार से दिल्ली आ रहे विमान में की बम की फर्जी कॉल, दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई करते हुए बम की फर्जी कॉल करने वाले शख्स को पकड़ा है. दरअसल, 24 जनवरी को आरोपी ने बम की कॉल की थी. आरोपी को फ्लाइट पकड़ने में देरी हो गई थी. इस वजह से उसने बम की कॉल कर दी. आरोपी की पहचान जय कृष्ण कुमार (25) के तौर पर हुई. जो बिहार का रहने वाला है. कॉल मिलने के बाद जब विमान दिल्ली में लेंड हुआ तो उस विमान को सेफ जगह ले जाय गया और सभी यात्रियों को उतारकर विमान को चेक किया गया, लेकिन जांच के बाद कुछ नहीं मिला. पुलिस ने फ्लाइट की टिकट सीट बुक करने वाले सभी यात्रियों की डिटेल निकाली और जांच के दौरान पता चला की आरोपी जय कुमार की फ्लाइट छूट गई. इसके बाद इस आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया.