Fake Medicines: आपकी शुगर-बीपी की दवा नकली तो नहीं?
Mar 07, 2024, 00:54 AM IST
क्या आप भी शुगर और बीपी के मरीज हैं और रोजाना दवाइयां खाते हैं तो हमारी खबर आपके लिए जरूरी है । सोचिए आप जो दवा खा रहे हैं अगर वो नकली हो तो? दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नकली दवाओं की फैक्ट्री पकड़ी गई है । फैक्ट्री से करीब 1 करोड़ रुपए कीमत की नकली दवाइयां बरामद हुई हैं । इनमें जो दवाइयां पकड़ी गई हैं. सबसे पहला आपको उसकी लिस्ट दिखाते हैं।