Kisan Andolan: `आज तीन फैसले लिए गए हैं...` किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया अपना 3 Day Plan
किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का कहा कि, 'आज हमने तीन फैसले लिए हैं... पहला ये कि हम कल (16 फरवरी ) 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक...परसों (17 फरवरी) ट्रैक्टर रैली होगी हर तहसील में परेड, 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी, उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे..." देखिए वीडियो...