खेत से चोरी हुई धान की खड़ी फसल, मालूम पड़ते ही थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा किसान; देखिए वीडियो
बिलासपुर से एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है. एक किसान की धान की फसल रातों-रात चोरी हो गई. जब सुबह किसान खेत पहुंचा तब पता चला कि रात में उसके खेत से धान की फसल हार्वेस्टर मशीन से काटकर कोई चोरी करके ले गया. किसान को करीन 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया. जिसके बाद पीड़ित किसान पुलिस स्टेशन केस दर्ज करने पहुंच गया. पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.