दिल्ली-NCR में किसानों का हल्ला बोल, बैरिकेडिंग तोड़ पुलिस से भिड़े, नोएडा एक्सप्रेस वे बंद
राजधानी दिल्ली में किसानों ने अपना मोर्चा खोल लिया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं है. लोगों का आना- जाना मुश्किल हो गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर दूसरे पार जाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प के भी वीडियो सामने आ रहे हैं. देखें वीडियो...